दक्षिणी दिल्ली में चिकित्सा केंद्र में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

दक्षिणी दिल्ली में चिकित्सा केंद्र में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 03:05 PM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 03:05 PM IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मंगलवार को सुबह एक चिकित्सा केंद्र में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह साढ़े नौ बजे मालवीय नगर के पास खिड़की एक्सटेंशन में लामा चिकित्सा केंद्र में आग लगने की सूचना मिली।’’

अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, लेकिन जांच जारी है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा