नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के कचरा शोधन संयंत्र में बुधवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
उन्होंने कहा कि दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप