बडी औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

बडी औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

बडी औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: April 19, 2022 10:08 pm IST

सोनीपत, 19 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के सोनीपत में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी।

सूचना पर दमकल विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में कपड़ा बनाने की फैक्टरी में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। पहले तो कर्मचारियो ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी ।

 ⁠

दमकल विभाग ने बताया कि सूचना पर दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया ।

विभाग ने बताया कि आग से काफी सामान जल कर खाक हो गया । पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में