कलकत्ता उच्च न्यायालय के निकट एक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कलकत्ता उच्च न्यायालय के निकट एक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 05:14 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 05:14 PM IST

कोलकाता, 10 अप्रैल (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय के निकट एक इमारत में बृहस्पतिवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि बहुमंजिला इमारत में एक खाली पड़ी लिफ्ट के पास जमा कचरे में दोपहर करीब 1 बजकर 55 मिनट पर आग लगी।

उन्होंने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया और आग के कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश