पूर्वी दिल्ली की झुग्गी बस्ती में आग लग गई

पूर्वी दिल्ली की झुग्गी बस्ती में आग लग गई

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 11:16 AM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 11:16 AM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित झुग्गी बस्तियों में बृहस्पतिवार को देर रात आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारी के अनुसार, आग लगने से 12 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें देर रात दो बजकर 25 मिनट पर सूचना मिली कि गीता कॉलोनी में आग लग गई है। हमने दमकल के 12 वाहनों को मौके पर भेजा और पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया।’’

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा