दुबई, 30 दिसंबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मंगलवार को कहा कि उसे दिए गए अल्टीमेटम के बाद वह यमन में तैनात अपने शेष बलों को वापस बुला लेगा।
यूएई के रक्षा मंत्रालय ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम’ के माध्यम से जारी बयान में कहा कि यह फैसला ‘‘हालिया घटनाक्रमों और उनके आतंकवाद-रोधी अभियानों की सुरक्षा व प्रभावशीलता पर पड़ने वाले संभावित असर’’ को देखते हुए लिया गया है। हालांकि, बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि बलों की वापसी कब पूरी होगी।
इससे पहले मंगलवार तड़के सऊदी अरब ने यमन में यूएई समर्थित अलगाववादी गुटों के लिए भेजे जा रहे हथियारों की एक खेप को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए थे। इसके बाद हूती विद्रोहियों के खिलाफ गठबंधन में शामिल बलों ने यूएई से 24 घंटे के भीतर अपने सैनिकों को यमन से वापस बुलाने की मांग की।
एपी गोला माधव
माधव