ओडिशा ने नववर्ष समारोह पर कुछ कदम उठाये, सरकारी दफ्तरों में जश्न पर रोक

ओडिशा ने नववर्ष समारोह पर कुछ कदम उठाये, सरकारी दफ्तरों में जश्न पर रोक

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 08:29 PM IST

भुवनेश्वर, 30 दिसंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने नव वर्ष पर शांतिपूर्ण तरीके से पार्टियां और पिकनिक आयोजित करने के लिए मंगलवार को कुछ दिशानिर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय परिसर के अंदर नव वर्ष का जश्न नहीं मनाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि 31 दिसंबर को रात 12 बजे के बाद बार या क्लबों में किसी भी प्रकार की पार्टी की अनुमति नहीं होगी।

नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय एक जनवरी को सामान्य कार्यदिवस की तरह ही कार्य करेगा। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे केवल शुभकामनाएं देने के लिए ही कार्यालय न जाएं।

एक पोस्ट में मांझी ने ओडिशा की जनता के स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “जो लोग मेरे सरकारी आवास पर बधाई देने आएंगे, उनसे मेरा विनम्र निवेदन है कि वे कोई उपहार या फूलों का गुलदस्ता न लाएं। मेरी एकमात्र आकांक्षा आपका स्नेह और आशीर्वाद है।”

मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है, “सरकारी कार्यालय परिसर में सभी प्रकार के समारोह, बैठकें, दावतें और पार्टियां आयोजित करना बिल्कुल निषिद्ध है।”

बयान में कहा गया है कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने भुवनेश्वर और कटक के नागरिकों से अनुशासन बनाए रखने का अनुरोध किया है, क्योंकि पुलिस उपद्रव को कतई नहीं बर्दाश्त करेगी।

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘रात 12 बजे के बाद संगीत पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और किसी भी स्थान पर डीजे की अनुमति नहीं होगी।’’

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के बाद जश्न मनाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सिंह ने कहा कि पुलिस ने ‘जीरो नाइट’ समारोह आयोजन स्थलों की एक सूची तैयार कर ली है और आयोजकों को थाने से पूर्व अनुमति लेनी होगी एवं कार्यक्रम का पूरा विवरण प्रस्तुत करना होगा।

पुलिस ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सड़क किनारे मंच और सार्वजनिक प्रदर्शनों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस बीच, पुरी पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती करके व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश