कोच्चि छह जनवरी को अंतरराष्ट्रीय स्पाइस रूट्स हेरिटेज सम्मेलन के लिए तैयार

कोच्चि छह जनवरी को अंतरराष्ट्रीय स्पाइस रूट्स हेरिटेज सम्मेलन के लिए तैयार

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 08:17 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर (भाषा) ‘स्पाइस रूट्स हेरिटेज नेटवर्क’ की घोषणा और उसके चार्टर की प्रस्तुति छह जनवरी 2026 से कोच्चि में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं की दिशा तय करेगी।

मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह आयोजन क्षेत्र की साझा समुद्री और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करेगा तथा आज के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में उसकी निरंतर प्रासंगिकता को रेखांकित करेगा।

अंतरराष्ट्रीय स्पाइस रूट्स सम्मेलन का आयोजन मुज़िरिस हेरिटेज प्रोजेक्ट द्वारा केरल पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है और इसकी मेजबानी एर्नाकुलम स्थित ऐतिहासिक बोलगट्टी पैलेस में होगी, जो सदियों पुराने समुद्री व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान से जुड़ा रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत में ‘‘अपने प्रकार का पहला आयोजन’’ बताए जा रहे इस सम्मेलन का उद्देश्य एक बौद्धिक और सांस्कृतिक मंच के रूप में कार्य करना है, ताकि प्राचीन स्पाइस रूट्स को आधुनिक वैश्विक संवादों से फिर से जोड़ा जा सके।

भाषा गोला नरेश

नरेश