हरियाणा के अंबाला में कबाड़ गोदाम में आग लगी

हरियाणा के अंबाला में कबाड़ गोदाम में आग लगी

हरियाणा के अंबाला में कबाड़ गोदाम में आग लगी
Modified Date: October 21, 2025 / 02:48 pm IST
Published Date: October 21, 2025 2:48 pm IST

अंबाला, 21 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के अंबाला शहर में सोमवार देर रात मंजी साहिब गुरुद्वारे के निकट एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आग लगने के कुछ ही देर बाद लपटें तेज हो गईं, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गोदाम पुराने टायरों और प्लास्टिक के सामान से भरा हुआ था, जिसकी वजह से आग कुछ ही देर में पूरे गोदाम में फैल गई और सारा सामान जलकर खाक हो गया।

 ⁠

अग्निशमन अधिकारी तरसेम राणा ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। आग की भयावहता को देखते हुए बाद में दो और गाड़ियां भेजी गईं।

अधिकारी ने कहा कि दो घंटे से ज़्यादा समय बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पुलिस के अनुसार, आग लगने के समय गोदाम बंद था क्योंकि ज़्यादातर कर्मचारी दिवाली मनाने घर गए हुए थे। आग का पता तब चला जब गोदाम से लपटें निकलने लगीं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में