नोएडा (उप्र), दो दिसंबर (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले के कोट डेरिंन गांव में शुक्रवार देर रात कबाड़ के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि देर रात को दमकल विभाग को सूचना मिली कि दादरी थाना क्षेत्र के कोट डेरिंन गांव में स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लग गई है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दादरी पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तथा आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
चौबे ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी