दिल्ली में आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर लगी आग

दिल्ली में आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर लगी आग

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 02:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में संसद मार्ग पर स्थित आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर रविवार तड़के आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग से किसी के झुलसने या घायल होने की खबर नहीं है।

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 57 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद घटनास्थल पर दमकल के आठ वाहनों को भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आग कमरा संख्या 101 से शुरू हुई थी। यहां बिजली के कुछ उपकरणों की वजह से आग लगी थी।

भाषा स्नेहा मानसी

मानसी