तीन मालवाहक नौकाओं में लगी आग, मची भगदड़……मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी

तीन मालवाहक नौकाओं में लगी आग, मची भगदड़......मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी : Fire broke out in three cargo boats, stampede... Firefighters reached the spot

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 05:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मंगलुरु । कर्नाटक के पनम्बूर के कसाबा बेंगरे में खड़ी तीन मालवाहक नौकाओं में शुक्रवार को दुर्घटनावश आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आग सबसे पहले एक नाव में लगी और आग की लपटें पास खड़ी दूसरी नावों में भी फैल गईं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के मकसद से स्थानीय लोग और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नौकाओं को वहां मरम्मत कार्य के लिए रखा गया था। सूत्रों ने बताया कि आशंका है कि आग पटाखों से लगी है।

यह भी पढ़े :  सिंह राशि वाले जातक सावधान, परिवार में आ सकती है कोई बड़ी मुसीबत, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय