दिल्ली के मुंडका इलाके में कारखाने में लगी आग

दिल्ली के मुंडका इलाके में कारखाने में लगी आग

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 02:06 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 02:06 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) दिल्ली के मुंडका इलाके में रविवार को एक कारखाने में आग लग गई। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कारखाने में लगी इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘हमें सुबह 7.17 बजे एक कार शोरूम के नजदीक खंभा संख्या 557 के पास एक कारखाने में आग लगने की सूचना मिली।’

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद कुल 34 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।

भाषा स्वाती

स्वाती नेत्रपाल

नेत्रपाल