Fire in Garib Rath Express
बिहार: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर दलसिंहसराय नाजिर गंज स्टेशन के बीच आनंद विहार से जयनगर आ रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में एकाएक आग लग गई। (Fire in Garib Rath Express) आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद कोच अटेंडेंट ने चेन खींच कर ट्रेन को रोका। जिसके बाद फौरन आग की चपेट में आएं बोगी को ट्रेन से अलग किया गया।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, कहा- अद्भुत आनंद की हो रही वर्षा
50 हजार लोगों का रेस्क्यू, पहुंचाए गए सुरक्षित स्थान पर, कल नजर आएगा तूफ़ान का तांडव..
गरीब रथ एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद रेलकर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इधर घटना की सूचना पर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। (Fire in Garib Rath Express) ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से ट्रेन में आग लगी। हालांकि रेल के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
बिहार: आनंद विहार टू जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में आग लगी।
समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया, "कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया। लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया है।" pic.twitter.com/Htr1b9CjzJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023