दिल्ली के शाहदरा में घर में लगी आग

दिल्ली के शाहदरा में घर में लगी आग

  •  
  • Publish Date - January 26, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - January 26, 2024 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक घर में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इमारत के अंदर पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है।

आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की कुल पांच गाड़ियों को तैनात किया गया।

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ”हमें शाम पांच बजकर 22 मिनट पर रामनगर इलाके के एक घर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत अग्निशमन की पांच गाड़ियों को तैनात किया गया। हमें पता चला कि इमारत में पांच लोग फंसे हुए हैं जिनके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।”

भाषा अभिषेक पवनेश

पवनेश