स्कूल बस में लगी भीषण आग, पास खड़ी 3 गाड़ियां भी आई चपेट में, मची अफरा तफरी, जान बचाकर भागे लोग

fire in school bus: दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार यानी आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इलाके के सेक्टर 7 में एक प्राइवेट स्कूल ....

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 05:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

fire in school bus: दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार यानी आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इलाके के सेक्टर 7 में एक प्राइवेट स्कूल बालभारती पब्लिक स्कूल की बस में अचानक भीषण आग लगी और देखते ही देखते पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त बस के अंदर जो बच्चे मौजूद थे उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया और अब सभी बच्चे और चालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस में कुल 21 बच्चे सवार थे।

Read more: बुढ़ापे की लाठी बनेगी सरकार की ये योजना, हर महीने मिलेंगे इतने रूपए, ऐसे करें आवेदन 

बताया जा रहा है कि बस में आग लगने की वजह से जो नजदीक खड़ी हुई 3 गाड़ियां थी उसमें भी आग पहुंच गई और उन गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।रोहिणी सेक्टर 7 के एक स्कूल की बस में भीषण आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को रवाना किया गया और अब लगातार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि रोड के दोनों तरफ खड़ी हुई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं।

Read more: कहीं भारी न पड़ जाए ये लापरवाही, डेंगू को लेकर जिला अस्पताल में अभी तक एलाइजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं