राजस्थान के बाड़मेर जिले में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

राजस्थान के बाड़मेर जिले में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 09:27 AM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 09:27 AM IST

जयपुर, 23 जून (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार तड़के कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

उसने बताया कि गोदाम रिहायशी इलाके में स्थित है।

पुलिस ने बताया कि गोदाम में आग लगने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

उसने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

भाषा प्रीति सुभाष

सुभाष