गुरु पर्व के मौके पर जमकर हुई स्वर्ण मंदिर के बाहर आतिशबाजी, रंग-बिरंगी लाइटों से नहाई गुरु नगरी

Fireworks outside the Golden Temple fiercely on the occasion of Guru Parv, Guru Nagari bathed with colorful lights

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

Guru Nagari bathed with colorful lights

Guru Nagari bathed with colorful lights; पंजाब: गुरु पर्व के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इस दौरान स्वर्ण मंदिर के बाहर जमकर आतिशबाजी भी की गई। गुरु नगरी अमृतसर को बसाने वाले और स्वर्ण मंदिर का निर्माण करवाने वाले श्री गुरु रामदास जी का आज 448वां प्रकाश पर्व है। इस मौके पर सिख समुदाय के लोगों ने दिल खोलकर आतिशबाजी की। इसके साथ ही शहर के उनके नाम पर बने एयरपोर्ट को भी फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।


यह भी पढ़े; पीलीभीत में महिला के साथ चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म