नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने बजट भाषण शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा विकास को बढ़ाना हमारा सबसे पहला उद्देश्य है।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा देश न्यू इंडिया की तरफ बढ़ रहा है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें सरकार में बैठाया है. इस चुनाव में लोगों ने भरपूर वोट दिया।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदूषण मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। हर घर तक बिजली पहुंचाई गई। महिलाओं के सम्मान और स्वच्छता के लिए हर घर में शौचालय का निर्माण कराया गया।