हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया

हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

शिमला, 20 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के पहले मामले का पता चला है जिसे म्यूकरमाइकोसिस के नाम से भी जाना जाता है । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि प्रदेश के हमीरपुर जिले के खगर की रहने वाली एक महिला में म्यूकरमाइकोसिस का पता चला है ।

उन्होंने बताया कि महिला का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है । उन्होंने बताया कि महिला को मंडी के श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल से यहां भेजा गया था ।

राज ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और म्यूकरमाइकोसिस मरीज की नाक के आसपास पाया गया है ।

उन्होंने बताया कि महिला मधुमेह एवं रक्तचाप से पीड़ित है, वह चार मई को कोविड—19 से संक्रमित हुयी थी ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश