इसरो के कार्टोसैट-2 ने भेजी पहली तस्वीर, कहीं ये आपके शहर की तो नहीं !

इसरो के कार्टोसैट-2 ने भेजी पहली तस्वीर, कहीं ये आपके शहर की तो नहीं !

इसरो के कार्टोसैट-2 ने भेजी पहली तस्वीर, कहीं ये आपके शहर की तो नहीं !
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: January 17, 2018 6:17 am IST

बेंगलुरूइसरों के कार्टोसैट-2 ने भेजी पहली तस्वीर, जिसमें मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का एक हिस्सा दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को इसरो के बेंगलुरू मुख्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है।

आपको बता दें कि कार्टोसैट-2 सीरिज के इस उपग्रह को गत 12 जनवरी को श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से प्रक्षेपित किया गया था साथ ही यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योकि यह इसरो द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया 100वां सेटेलाइट है। पीएसएलवी-सी40 की मदद से अंतरिक्ष में स्थापित किए गए कार्टोसैट ने आज पहली तस्वीर अंतरिक्ष से भेज यह साबित कर दिया है कि वह ठीक तरह से काम कर रहा है।

तस्वीर देखें –

 ⁠
 

ISRO’s Cartosat-2 satellite sends first image of this Indian city from space

A post shared by IBC24 (@ibc24.in) on

आपको बता दें कि जो तस्वीरें कार्टोसैट ने भेजी है वे इंदौर के एक खास हिस्से की तस्वीरें है जिसमें आप होलकर क्रिकेट स्टेडियम को देख सकते है, इसके दाई ओर यश्वतं क्लब का मैदान नजर आ रहा है वहीं जंजीरवाला चौराहा से लेकर इंद्रप्रस्थ तक की पूरी रोड़ और रेसकोर्स रोड़ भी तस्वीर में साफ नजर आ रहे है। इसी के साथ इसमें वायएन रोड़ पर फैली हरियाली को भी बखूबी देखा जा सकता है पहली नजर में देखने पर आप इस तस्वीर को पहचान नहीं पाएंगे की ये इंदौर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र की तस्वीर है, इसरों के कार्टोसैट से ली गई इस पहली तस्वीर को देखकर तो यही नजर आ रहा है इंदौर वाकई देश का सबसे साफ शहर है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में