Employment Linked Incentive Scheme in Hindi: पहली बार नौकरी करने वालों को 2 सालों तक मिलेंगे 3000 रुपये.. सरकार ने लिया रोजगार प्रोत्साहन योजना पर बड़ा फैसला

सरकार ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को दी मंजूरी, 1.07 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 03:41 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 07:47 AM IST

Employment Linked Incentive Scheme in Hindi || image- ibc24 news file

HIGHLIGHTS
  • रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मिली मंजूरी
  • दो साल में 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य
  • पहली बार नौकरी करने वालों को ₹3000 प्रोत्साहन

Employment Linked Incentive Scheme in Hindi: नई दिल्ली: सरकार ने 1.07 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इसका मकसद सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता में वृद्धि और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देना है। इसमें विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Read More: Female Constable Suicide Case: केशकाल थाने की महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर दी जान.. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान में लटक रही थी लाश

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस योजना का उद्देश्य दो साल में देश में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहन देना है। इसके अलावा यह योजना पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन देगी।

Read Also: IMD Heavy Rain Alert: प्रदेश भर में भारी बारिश की चेतावनी.. एक्टिव हुआ मानसून का ‘स्ट्रॉन्ग सिस्टम’.. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Employment Linked Incentive Scheme in Hindi: पहली बार नौकरी करने वाले अतिरिक्त कर्मचारियों पर दो साल तक 3,000 रुपये प्रति माह तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा। नियोक्ताओं को एक लाख रुपये तक के वेतन वाले कर्मचारियों के संबंध में प्रोत्साहन दिया जाएगा। विनिर्माण क्षेत्र के लिए नियोक्ताओं को प्रोत्साहन का विस्तार तीसरे और चौथे साल भी दिया जा सकता है।

प्रश्न 1: रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Employment Linked Incentive Scheme) का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस योजना का उद्देश्य देशभर में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता में वृद्धि और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देना है। इसका लक्ष्य दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों का निर्माण करना है।

प्रश्न 2: इस योजना का लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?

उत्तर: इस योजना का मुख्य लाभ पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा। उन्हें ₹3,000 प्रति माह तक का प्रोत्साहन दो वर्षों तक दिया जाएगा।

प्रश्न 3: क्या यह योजना किसी विशेष क्षेत्र पर केंद्रित है?

उत्तर: हाँ, इस योजना में विनिर्माण (Manufacturing) क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इस क्षेत्र में नियोक्ताओं को तीसरे और चौथे वर्ष तक प्रोत्साहन दिया जा सकता है।