IMD Heavy Rain Alert: प्रदेश भर में भारी बारिश की चेतावनी.. एक्टिव हुआ मानसून का ‘स्ट्रॉन्ग सिस्टम’.. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से तेज बारिश की संभावना जाहिर की है। आईएमडी ने नीमच, मंदसौर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है।

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 07:05 AM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 07:11 AM IST

IMD issues red alert for heavy rainfall in madhy pradesh state || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
  • भोपाल समेत 25 जिलों में झमाझम बारिश
  • मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सिस्टम हुआ सक्रिय

IMD issues red alert for heavy rainfall in madhy pradesh state: भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून की झमाझम बारिश से पूरा प्रदेश तरबतर है। लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए है तो दूसरी तरफ आम लोगों के लिए यह आफत की बारिश साबित हो रही है। इस बीच प्रदेश भर में अति वर्षा को लेकर राज्य के मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है।

Read More: Nepal Monsoon: बारिश-बाढ़-भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही.. 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 से अधिक लोग घायल 

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है लिहाजा आने वाले घंटो में पूरे प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। इसी तरह पिछले 24 घंटे में भोपाल समेत 25 जिलों में तेज बारिश हुई है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

जानें किन जिलों में कितनी बारिश

IMD issues red alert for heavy rainfall in madhy pradesh state: मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बालाघाट में 2 इंच सीधी में सवा इंच, शिवपुरी, शिवानी में 1 इंच, बैतूल शिवपुरी मंडल में पौने इंच और पचमढ़ी, छिंदवाड़ा व नरसिंहपुर में आधे इंच वर्षा हुई है।

Read Also: Truck Drivers Strike News: पूरे प्रदेश में नहीं चलेंगी ट्रकें!.. रुक जाएगा हर जरूरी काम!.. ई-चालान के खिलाफ सड़कों पर उतरे ड्राइवर

मौसम विभाग ने मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से तेज बारिश की संभावना जाहिर की है। आईएमडी ने नीमच, मंदसौर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है।

प्रश्न 1: क्या मध्यप्रदेश में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है?

उत्तर: हाँ, मौसम विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर नीमच, मंदसौर, बालाघाट, जबलपुर, कटनी जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

प्रश्न 2: किस कारण से मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है?

उत्तर: राज्य में मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो गया है, जिससे पूरे प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम विकसित हो गया है और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

प्रश्न 3: कौन-कौन से जिले भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं?

उत्तर: भोपाल समेत पिछले 24 घंटे में 25 जिलों में तेज बारिश दर्ज हुई है। बालाघाट, सीधी, शिवपुरी, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा आदि जिलों में भी बारिश हुई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।