दिल्ली में लापरवाही से गाड़ी चलाने, स्टंट करने का वीडियो वायरल, पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली में लापरवाही से गाड़ी चलाने, स्टंट करने का वीडियो वायरल, पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली में लापरवाही से गाड़ी चलाने, स्टंट करने का वीडियो वायरल, पांच लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 29, 2025 / 12:35 am IST
Published Date: December 29, 2025 12:35 am IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक वायरल वीडियो के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें पुरुषों के एक समूह को दिल्ली की सड़कों पर तेज रफ्तार कारों से खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया था।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इस घटना में कथित रूप से शामिल चार वाहन भी बरामद कर लिए हैं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सामने आए इस वीडियो में तेज गति में कई कार रिंग रोड पर यातायात के बीच टेढ़ी-मेढ़ी चलती दिख रही थीं। वीडियो में कुछ लोग चलती कार की छत और खिड़कियों से बाहर निकलकर शोर मचाते हुए दिखाई दे रहे थे।

 ⁠

इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे की ओर इशारा किया।

पुलिस के अनुसार, वीडियो 27 दिसंबर को संज्ञान में आया और ऐसा प्रतीत होता है कि इसे 26 दिसंबर की रात 10:44 बजे के आसपास रिकॉर्ड किया गया था, जब कारें आईटीओ से सराय काले खान और नोएडा की ओर जा रही थीं।

पुलिस ने एक बयान में कहा, “मामले की गंभीरता और सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई और भारतीय न्याय संहिता व मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।”

जांच के दौरान, रविवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और चार वाहन बरामद किए गए।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान अलमास अरशद (20), सरफराज (26), मोहम्मद इमरान कुरेशी (23), मोहम्मद शब्बीर (23), साद अब्दुल्ला (22) के रूप में हुई है और सभी दिल्ली के निवासी हैं।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में