कांग्रेस को बड़ा झटका, उपचुनाव से पहले पांच नेताओं ने छोड़ी पार्टी, AAP में हुए शामिल

Five congress Leader left party : उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पांच नेता शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए

  •  
  • Publish Date - May 29, 2022 / 12:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

घर पर सो रहा था परिवार, अचानक भरभराकर गिरी छत : 4 people died as the roof of the house collapsed

नयी दिल्ली।  Five congress Leader left party : दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पांच नेता शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

दिल्ली कैंट सीट से कांग्रेस के टिकट पर 2015 और 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके संदीप तंवर आप के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह और राजेन्द्र नगर से पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक की उपस्थिति में आप में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस की ​शिकायत के बाद रद्द हुआ नगर निगम का आरक्षण, नहीं किया गया था रोटेशनल आरक्षण का पालन

Five congress Leader left party : आप के अनुसार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य राजकुमार शर्मा, युवा कांग्रेस कमेटी के करोलबाग जिले के पदाधिकारी सूर्यांश तंवर और रजनीश तंवर तथा दिनेश निर्माण भी आज आप में शामिल हुए।

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने 23 जून को होने वाले उपचुनाव से पहले इन नेताओं के आप में शामिल होने को पार्टी के लिए उत्साहवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि तंवर दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी कई बड़ी सौगातें

Five congress Leader left party : उन्होंने कहा, ‘‘संदीप तंवर राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनकी यहां गहरी पकड़ है। मुझे विश्वास है कि उनके शामिल होने से आम आदमी पार्टी मजबूत होगी और पार्टी उम्मीदवार की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित होगी।’’

यह भी पढ़ें: ‘2023 में छत्तीसगढ़ में बनेगी भाजपा की सरकार’ कार्यसमिति की बैठक के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने कही ये बात