नेकां का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग से करेगा मुलाकात

नेकां का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग से करेगा मुलाकात

  •  
  • Publish Date - July 6, 2021 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

श्रीनगर, छह जुलाई (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल परिसीमन आयोग के सदस्यों से मुलाकात करेगा, जो मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि अब्दुल रहीम राथर, मोहम्मद शफी उरी, मियां अल्ताफ अहमद, नासिर असलम वानी और सकीना इट्टू यहां एक होटल में आयोग के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। ये लोग पार्टी का नेतृत्व करेंगे और आयोग के समक्ष अपने विचार एवं सुझाव रखेंगे।

नेता ने बताया कि आयोग ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया पर अपने विचार रखने के लिए सभी दलों को 20-20 मिनट का समय दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को शाम पांच बजकर 10 मिनट से साढे़ पांच बजे तक का समय दिया गया है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

ताजा खबर