चमोली के नंदानगर में भारी बारिश से भूस्खलन, पांच लापता

चमोली के नंदानगर में भारी बारिश से भूस्खलन, पांच लापता

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 08:12 AM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 08:12 AM IST

गोपेश्वर, 18 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें रह रहे पांच लोग लापता हो गए।

चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी वार्ड में हुए भूस्खलन में, हांलांकि, दो लोगों को बचा लिया गया।

इसके अनुसार, राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गयी हैं ।

करीब एक पखवाड़े पहले भी कुंतरी वार्ड में करीब 16 मकान जमीन धंसने और गहरी दरारें आने से खतरे की जद में आ गए थे जिसे देखते हुए वहां रहने वाले 64 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया था ।

केंद्र ने बताया कि नंदानगर के ही मोख घाटी के धुर्मा गांव में भी मोख नदी की बाढ़ से आधा दर्जन मकान मलबे की चपेट में आने से बर्बाद हो गए हैं।

भाषा सं दीप्ति रंजन

रंजन