पोर्ट ब्लेयर, चार जुलाई (भाषा) अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 10,183 हो गयी है । एक स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि संघ शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 40 है ।
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में छह और लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10,014 हो गयी है।
बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब तक 129 मरीज संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं ।
इसमें कहा गया है कि अब तक 3.41 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।
भाषा रंजन मनीषा
मनीषा