गुजरात में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत, पांच घायल

गुजरात में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत, पांच घायल

गुजरात में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत, पांच घायल
Modified Date: February 23, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: February 23, 2025 7:25 pm IST

सुरेंद्रनगर, 23 फरवरी (भाषा) गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रविवार को सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले के चूड़ा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक जेएन गमारा ने बताया कि दुर्घटना शाम करीब साढ़े चार बजे लिंबडी तालुका के नवी मोरवाड़ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

उन्होंने बताया कि बंगाल के पर्यटकों का एक समूह एक टेंपो ट्रैवलर में यात्रा कर रहा था, तभी वाहन एक डंपर से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि वे दीव और गिर जैसी जगहों से यात्रा करके लौट रहे थे तथा दो दिन बाद अहमदाबाद से उनकी उड़ान थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दो महिलाओं और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को उपचार के लिए जिले के सायला स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में