त्रिपुरा में जमीन के अंदर से निकल रहा लावा की तरह ज्वलनशील पदार्थ,गांव में फैली दहशत

त्रिपुरा में जमीन के अंदर से निकल रहा लावा की तरह ज्वलनशील पदार्थ,गांव में फैली दहशत

  •  
  • Publish Date - December 29, 2018 / 04:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

अगरतला। त्रिपुरा के जलिफा गाँव में इन दिनों दहशत का माहौल है। वजह है यहां जमीन से निकल रहा ज्वलनशील पदार्थ है जिसके चलते गांव वालों को आशंका है कि यह भूकप के लक्षण हैं जो किसी भी समय अपना रूप दिखा सकते हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Volcanic lava type inflammable liquid has been reportedly profiting out of ground in Tripura&#39;s Jalifa village and has triggered panic among local residents of area<br><br>Read <a href=”https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ANI</a> Story | <a href=”https://t.co/g8JWkUsGd4″>https://t.co/g8JWkUsGd4</a> <a href=”https://t.co/fAsQQqFf4m”>pic.twitter.com/fAsQQqFf4m</a></p>&mdash; ANI Digital (@ani_digital) <a href=”https://twitter.com/ani_digital/status/1078778874786402304?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 28, 2018</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि उत्तर पूर्व भारत भूकंप के लिए अत्यधिक संवेदनशील है माना जाता रहा है।ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले हुई एक घटना में जलिफा के स्थानीय ग्रामीण सड़क के किनारे बिजली के पोल के निचले हिस्से से लावा निकलने से डर गए थे और आग बुझाने वाली टीम और स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। इस बीच त्रिपुरा सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण विभाग के वैज्ञानिकों ने भी जलिफा गांव के घटनास्थल का दौरा किया है। घटनास्थल की जांच करने और घटनास्थल से एकत्र किए गए नमूनों का विश्लेषण करने के बाद उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि आग, धुआं और जमीन से बाहर निकलने वाली अन्य सामग्री भूमिगत टेक्टोनिक प्लेटों के विस्थापन के साथ उस क्षेत्र से गुजरती है, जो घटना के कारण भारी गर्मी पैदा कर रही है।