नई दिल्ली। Flood caused havoc in Manali पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में तबाही मची हुई है। जिसके बाद आज राहत मिलने का आसार है। मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश कम होने की संभावना है। ब्यास, सतलुज, रावी, चिनाब (चंद्र और भागा) और यमुना नदियां उफान पर हैं। पानी और तेज़ हवाओं से जानोमाल का ख़तरा पैदा हो गया है।
Flood caused havoc in Manali क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के मनाली में आई बाढ़ के बाद तबाही मच गई। वहीं, कुल्लू जिले में भी चंडीगढ़-मनाली एनएच पर भी 6 मील के पास लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। जिसकी वजह से 6 मील के पास एनएच पूरी तरह से बंद हो चुका है। बताया जा रहा है कि दो दिनों तक एनएच खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।