सौहार्दपूर्ण और विकसित देश के निर्माण के लिए महात्मा बुद्ध के दिखाये पथ पर चलें : राष्ट्रपति कोविंद

सौहार्दपूर्ण और विकसित देश के निर्माण के लिए महात्मा बुद्ध के दिखाये पथ पर चलें : राष्ट्रपति कोविंद

सौहार्दपूर्ण और विकसित देश के निर्माण के लिए महात्मा बुद्ध के दिखाये पथ पर चलें : राष्ट्रपति कोविंद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: May 15, 2022 7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी और सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण एवं विकसित देश के निर्माण का संकल्प लेने को कहा।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मैं सभी नागरिकों और भगवान बुद्ध के दुनिया भर के अनुयायियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा, प्रेम और करुणा का उपदेश दिया।’’

कोविंद ने कहा कि उथल-पुथल भरी दुनिया में गौतम बुद्ध की शिक्षाएं आज पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध की शिक्षाएं संपूर्ण मानवता को नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करती हैं।

 ⁠

राष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने लोगों को करुणा और सहिष्णुता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आइए हम महात्मा बुद्ध के ‘अष्टांगिक मार्ग’ पर चलने का संकल्प लें और एक सदाचारी जीवन व्यतीत कर एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और विकसित देश के निर्माण में योगदान दें।’’

भाषा सुरभि सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में