Ex CM's daughter decides to sex change
कोलकाताः Ex CM’s daughter decides to sex change पश्चिम बंगाल के CM रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य सेक्स चेंज कराएंगी। सुचेतना ने खुद को ट्रांसमैन घोषित करते हुए कहा कि वह जल्द ही सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (एसआरएस) कराने जा रही हैं। सुचेतना ने बाद में मीडिया में इस तरह की जानकारी शेयर करने के पक्ष में तर्क भी दिया और कहा कि लड़की से ट्रांसमैन बनने का उनका फैसला निजी है। उन्होंने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि परिवार अपनी पहचान छुपाता है। उन्होंने कहा कि ट्रांस मैन बनने की दिशा में जो भी जरूरी कानूनी औपचारिकता होगी उसे वो सर्जरी से पहले पूरी कर लेंगी।
Ex CM’s daughter decides to sex change सुचेतना ने कहा, ‘मेरे मोंटेसरी दिनों से मैंने खुद को एक पुरुष के रूप में पहचाना। यह अहसास समय के साथ और अधिक विकसित हुआ। और अब, मैं शारीरिक रूप से भी एक पुरुष बनना चाहती हूं। मानसिक रूप से भी मैं एक पुरुष ही हूं।’
Read More : फिर धूम मचाने आ रही जॉन अब्राहम और शारवरी की जोड़ी, इस राज्य में शुरू हुई फिल्म वेदा की शूटिंग
सुचेना ने कहा कि सेक्स चेंज सर्जरी के बारे में उन्होंने अपने माता-पिता से भी बात की थी। उन्होंने कहा, मेरी पैतृक पहचान कोई बड़ी बात नहीं है। मैं 41 साल की हूं इसलिए मैं अपने जीवन में अपने फैसले खुद लूंगी। मैंने इसके लिए कानूनी और मेडिकल कार्यवाही पहले ही शुरू कर दी है। सुचेतना ने कहा कि उसके दो अनुरोध हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी राजनीतिक दलों से LGBTQIA+ समुदाय का समर्थन करने का अनुरोध करना चाहती हूं, तभी समाज इस बात को बेहतर ढंग से समझ पाएगा। दूसरे, मीडिया को LGBTQIA+ समुदाय का समर्थन करने के लिए आगे आना चाहिए।