Union Budget 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय बजट की आलोचना, कहा – केंद्र सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियां अब भी जारी

Union Budget 2023 : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘‘अमीर के साथ, गरीब का

Union Budget 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय बजट की आलोचना, कहा – केंद्र सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियां अब भी जारी

Siddaramaiah

Modified Date: February 1, 2023 / 09:35 pm IST
Published Date: February 1, 2023 9:35 pm IST

बेंगलुरु : Union Budget 2023 : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘‘अमीर के साथ, गरीब का विनाश’’ को दर्शाता है और केंद्र सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियां अब भी जारी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि कोरोना वायरस से पीड़ित किसानों और बेरोजगारों के लिए बजट में कोई राहत नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : Delhi Mayor Election: राजधानी में इस दिन होगा मेयर का चुनाव, हंगामे के कारण दो बार टल चूका है इलेक्शन 

Union Budget 2023 :  सिद्धरमैया ने एक बयान में कहा, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश 2023-24 का बजट ‘ट्रबल-इंजन’ सरकार की ‘अमीर के साथ, गरीब का विनाश’ नीति की निरंतरता है, जिसका वह पिछले आठ साल से पालन कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 54 फीसदी का योगदान देने वाले कृषि क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल कृषि क्षेत्र के बजटीय आवंटन में पिछले साल की अपेक्षा 8,468.21 करोड़ रुपये की कमी की गयी है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.