AIIMS में पूर्व मुख्यमंत्री को रोका गया गीता पाठ करने से, बेटा बोले— इसी जन्म में मिलेगी महापाप की सजा
Lalu stopped from reciting Gita at AIIMS: AIIMS में पूर्व मुख्यमंत्री को रोका गया गीता पाठ करने से, बेटा बोले— इसी जन्म में मिलेगी महापाप की सजा
Lalu stopped from reciting Gita at AIIMS
Lalu stopped from reciting Gita at AIIMS: दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के बाद से वे इन दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती है। उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। हालत में सुधार को देखते हुए उन्हों रविवार को क्रिटिकल केयर युनिट (सीसीयू) से कमरे में शिफ्ट किया गया। इसी बीच लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दिल्ली एम्स पर गंभीर आरोप लगाए है। तेज प्रताप का कहना है कि लालू प्रसाद यादव को श्रमद्भगवत गीता का पाठ करने और सुनने से रोका जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें- ‘गिरा दो बच्चा’ पति की ये बात सुनकर पत्नी के पैरों तले खिसक गई जमीन, जानिए क्यों कहा ऐसा
ट्वीट कर जताई नारजगी
Lalu stopped from reciting Gita at AIIMS: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है……गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी.’
ये भी पढ़ें- सविता के शानदार प्रदर्शन से महिला हॉकी विश्व कप में भारत ने पहली जीत दर्ज की
तेज प्रताप ने किया ट्वीट
Lalu stopped from reciting Gita at AIIMS: अपने ट्वीट में एक फोटो शेयर की है जिसमें श्रीमद भगवत पाठ के फायदे बताए गए है। इसमें लिखा है कि “श्रीमद भगवद गीता पाठ के फायदे- गीता शास्त्र संपूर्ण मानव जाति के उद्धार के लिए है। कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ण, आश्रम भक्ति-पूर्वक गीता का पाठ करने पर परम सिद्धि को प्राप्त कर सकता है। अत: कल्याण की इच्छा करने वाले मुनष्यों के लिए आवश्यक है कि वे गीता पढ़ें और दूसरों को पढ़ाएं, यही कल्याणकारी मार्ग है। जय श्री कृष्ण”
खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



