Former Chief Minister’s grandson met the Home Minister: हैदराबाद: तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता जूनियर NTR ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रविवार रात 22 अगस्त को मुलाकात की। आपको बता दें कि अमित शाह रविवार को एक दिवसीय तेलंगाना दौरे पर गए थे। इस दौरान अमित शाह और jr NTR ने कई मुद्दों में बाते कि। आपको बता दें कि jr NTR आंध्र प्रदेश के मशहूर अभिनेता में से एक है। जिन्होंने आरआरआर, द सुपर खिलाड़ी ,जनता गैराज , टेम्पर अदि सुपरहिट फिल्मो में काम किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े: बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो… सिद्ध मूसेवाला को न्याय दिलाने मां ने उठाया बीड़ा, कह दी ये बड़ी बात
Former Chief Minister’s grandson met the Home Minister:मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह और jr NTR की मुख्या उदेश ,आँध्रप्रदेश के मतदातओं को आकर्षित करने के लिए यह बैठक की गई थी। मुलाकात के दौरान दोनों दिग्गजों के बीच प्रदेश के विभान समस्याओ और जनकल्याण के संदर्भ में वार्ता हुई। इस बैठक के बाद गृह मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को बताया कि हैदराबाद में तेलुगू सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ बातचीत की।” जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव के पोते हैं। जिसके बाद शाह के ट्वीट के जवाब में जूनियर एनटीआर ने लिखा,‘‘ अमित शाह जी, आपसे मिलकर और बातचीत करके बहुत खुशी हुई। अपनापन भरे शब्दों के लिए शुक्रिया।’’
Former Chief Minister’s grandson met the Home Minister:वही इस मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने रामोजी राव से भी मुलाकात की। यह मुलाकात रामोजी राव के हैदराबाद में उनके आवास पर हुई। आपको बता दे कि रामोजी राव इ टीवी न्यूज़ चैनल के मालिक भी है। मुलाकात को लेकर शाह ने ट्वीट करते हुए रामोजी राव के लिए लेख की ‘‘ श्री रामोजी राव गारू का जीवन फिल्म उद्योग और मीडिया से जुड़े लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है”।