बैंक धोखाधड़ी में अधिकारियों की भूमिका जांचने वाले बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे पूर्व सीवीसी पटेल

बैंक धोखाधड़ी में अधिकारियों की भूमिका जांचने वाले बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे पूर्व सीवीसी पटेल

बैंक धोखाधड़ी में अधिकारियों की भूमिका जांचने वाले बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे पूर्व सीवीसी पटेल
Modified Date: August 21, 2023 / 07:15 pm IST
Published Date: August 21, 2023 7:15 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) सुरेश एन. पटेल को बैंक धोखाधड़ी के मामलों में शीर्ष अधिकारियों की भूमिका जांचने के लिए गठित सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

आदेश के मुताबिक, पूर्व सैनिकों के विभाग के पूर्व सचिव रविकांत, सीमा सुरक्षा बल के पूर्व महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा, एक्जिम बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) डेविड रसक्विन्हा और इंडियन ओवरसीज बैंक के पूर्व एमडी एवं पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पार्थ प्रतीम सेनगुप्ता को बतौर सदस्य बोर्ड में शामिल किया गया है।

केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल दो साल का होगा और यह कार्यकाल 21 अगस्त 2023 से प्रभावी होगा।

 ⁠

आदेश के मुताबिक, ‘बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए सलाहकार बोर्ड’ (एबीबीएफएफ) तीन करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी होने के मामले में सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कपंनियों और निजी क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों के सभी स्तर के अधिकारियों तथा पूर्णकालिक निदेशकों (पूर्व अधिकारियों और पूर्व पूर्णकालिक निदेशकों सहित) की भूमिका की जांच करेगा।

आदेश के मुताबिक केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) किसी भी मामले को या तकनीकी मामलों को सलाह के लिए बोर्ड के पास भेज सकती है।

इसमें कहा गया कि बोर्ड फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नीति बनाने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग को अपनी राय दे सकता है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में