हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक कपूर ने आईटीबीपी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक कपूर ने आईटीबीपी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा करने वाली भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1990 बैच के अधिकारी कपूर ने मौजूदा महानिदेशक (डीजी) प्रवीण कुमार से पारंपरिक कमान ग्रहण की, जिन्हें हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, आईटीबीपी मुख्यालय में एक संक्षिप्त समारोह आयोजित किया गया।
कपूर को पिछले वर्ष हरियाणा सरकार ने 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मृत्यु से जुड़े विवाद के बाद अवकाश पर भेज दिया था।
कपूर 35 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं और इस साल अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
आईटीबीपी ने एक बयान में कहा कि कपूर को संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा पदक (बार सहित), सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की स्थापना 24 अक्टूबर, 1962 को हुई थी और यह मुख्य रूप से 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा करती है, साथ ही आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में भी कई तरह के कर्तव्य निभाती है।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


