Congress leader Meira Kumari’s statement : नई दिल्ली – राजस्थान में कथित रूप से पानी का मटका छूने को लेकर एक शिक्षक की पिटाई के बाद एक दलित छात्र की मौत को लेकर जारी आक्रोश जारी है। इन सभी के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने बीते रविवार को जाति प्रथा को एक बीमारी करार दिया। जी दरअसल उन्होंने जाति प्रथा को पूरी तरह से खत्म करने और इसे कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाने पर जोर दिया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, ‘जाति आधारित अत्याचार की घटनाओं को लेकर इस बात में नहीं उलझना चाहिए कि यह किसके शासन में हुई या कौन-सा राजनीतिक दल इसके लिए जिम्मेदार है, क्योंकि इससे मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकता है कि जाति व्यवस्था समाप्त की जानी चाहिए।’ >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : भारत की बढ़ती ताकत से घबराया ये देश! प्रधानमंत्री ने दिया ये बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Congress leader Meira Kumari’s statement : इसी के साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘पिछले कुछ वर्षों में जाति प्रथा न तो कमजोर हुई है और न ही समाप्त हुई है।’ आपको बता दें कि मीरा कुमार की यह टिप्पणी 20 जुलाई को राजस्थान के जालौर जिले के एक स्कूल में कथित रूप से पानी का मटके छूने को लेकर एक शिक्षक द्वारा दलित छात्र की पिटाई किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। अगस्त की शुरुआत में अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई थी। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस दलित छात्र की मौत को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है। केवल यही नहीं बल्कि यह पूछे जाने पर कि क्या दलितों पर अत्याचार रोकने के मामले में कांग्रेस सरकार की तरफ से कोई कमी है, मीरा कुमार ने कहा, मुझसे हर कोई इस बारे में पूछता है। ऐसा नहीं है कि मैं किसी का बचाव कर रही हूं या किसी पर आरोप लगा रही हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि हां, राजनीतिक वर्ग कुछ हद तक जिम्मेदार है, लेकिन यह मुद्दा सामाजिक है और राजनीति समाज का प्रतिबिंब है।