करूर (तमिलनाडु), 27 सितंबर (भाषा) तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के संस्थापक विजय ने शनिवार को आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रथम परिवार के लिए ‘‘गबन’’ किए गए धन को वितरित करने के लिए ‘‘एटीएम’’ के रूप में काम किया।
बालाजी को ‘‘10 रुपये’’ का मंत्री बताते हुए विजय ने पूछा, ‘‘क्या यह उचित होगा कि मैं करूर में रहते हुए उनके बारे में न बोलूं? वह मंत्री थे, लेकिन अब भी मंत्री की तरह काम कर रहे हैं।’’
विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए विजय ने एक गीत गाया, जिसमें बालाजी को 10 रुपये प्रति बोतल वाला मंत्री बताया गया है।
टीवीके प्रमुख ने कहा कि करूर में द्रमुक के मुप्पेरुम विझा के दौरान, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने वार्षिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सेंथिल बालाजी की जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन विपक्षी नेता के रूप में, स्टालिन ने बालाजी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।’’
विजय ने दावा किया, ‘‘ ‘फेक्ट चेक’ करने वाले दोस्त यूट्यूब खोलकर सच्चाई जान सकते हैं। फिर आप चौंक जाएंगे। लोग कहते हैं कि यह व्यक्ति अवैध धन पहुंचाने के लिए द्रमुक परिवार के एटीएम की तरह काम कर रहा है। यह मैं नहीं कह रहा, बल्कि इस बात की शहर में चर्चा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘छह महीने में द्रमुक का शासन खत्म हो जाएगा और हालात बदल जाएंगे। सत्ता अंततः बदल जाएगी और एक सच्ची, जनहितैषी और विवेकशील सरकार बनेगी। तब आपको पता चलेगा कि आजादी और सुरक्षा कैसे आएगी।’’
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश