श्रीनगर, 18 मई (भाषा) पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) से इस्तीफा दे दिया।
भट ने एक बयान में डीपीएपी से अपने इस्तीफे की घोषणा की।
मोहम्मद अमीन भट 2014 में देवसर सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे।
डीपीएपी के प्रांतीय अध्यक्ष भट ने गुलाम नबी आजाद के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आजाद ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और अपनी पार्टी डीपीएपी बनाई थी।
भाषा योगेश धीरज
धीरज