हैदराबाद, एक जुलाई (भाषा) पूर्व विधान परिषद (एमएलसी) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता एन रामचंद्र राव को मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई का नया अध्यक्ष घोषित किया गया।
वह केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी का स्थान लेंगे।
चुनाव में निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाने वाली केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने राव को नियुक्ति पत्र सौंपा।
करंदलाजे ने यहां आयोजित समारोह में कहा, ‘मैं घोषणा करती हूं कि रामचंद्र राव को सर्वसम्मति से तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष चुना गया है।’
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और बी. संजय कुमार सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राव को बधाई दी।
राव की नियुक्ति को राज्य में पार्टी के वैचारिक और संगठनात्मक आधार को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम माना जा रहा है।
राव राज्य इकाई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे और उनके निर्वाचन की घोषणा आज की गई।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव