राजद की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा

राजद की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा

  •  
  • Publish Date - January 25, 2021 / 07:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

गया, 25 जनवरी (भाषा) बिहार के गया जिले की एक अदालत ने राजद की पूर्व विधायक कुंती देवी को आठ साल पुराने हत्या के एक मामले में सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगम सिंह ने 26 फरवरी 2013 को जदयू के कार्यकर्ता सुमिरक यादव की हत्या का दोषी ठहराते हुए पूर्व विधायक को सोमवार को उम्रकैद और 50,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी।

इस संबंध में मृतक के भाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया था कि हमलावर कुंती देवी के गुर्गे थे और हत्या के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को जिम्मेदार ठहराया था।

कुंती देवी गया जिले की अतरी सीट से दो बार की विधायक रही हैं। वर्तमान में उनके बेटे अजय यादव इस सीट से विधयक हैं।

भाषा सं अनवर

शफीक