सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती करने के बाद ठगी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती करने के बाद ठगी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 10:28 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 10:28 PM IST

नोएडा, 29 मार्च (भाषा) फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर युवकों से दोस्ती करने के बाद उनसे वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-58 पुलिस ने शुक्रवार को एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 हजार 500 रुपये की नकदी और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों ने अब तक 30 लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम मनीष मिश्र ने बताया कि बुलंदशहर के सलेमपुर निवासी अभिषेक शर्मा गिरोह का सरगना है और गाजियाबाद के खोड़ा का फिरोज, दिल्ली के कल्याणपुरी का शशिपाल तथा न्यू अशोकनगर की शिवानी गिरोह की सक्रिय सदस्य हैं।

उन्होंने कहा कि सेक्टर-58 पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम गिरोह की महिला सदस्य सहित ठगों को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं

नेत्रपाल

नेत्रपाल