कर्नाटक में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

कर्नाटक में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 03:23 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 03:23 PM IST

मंगलुरु (कर्नाटक), 16 मई (भाषा) केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने देरालाकट्टे के नजदीक चार लोगों को गिरफ्तार कर, उनके पास से 6.5 लाख रुपये मूल्य की एमडीएमए दवाएं और अन्य सामग्री जब्त की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरोह छात्रों को नशीली दवाएं बेचने के लिए बुधवार को बेंगलुरु से मंगलुरु जा रहा था।

मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय अपराध शाखा की एसीपी गीता कुलकर्णी के नेतृत्व में श्याम सुंदर, शरणप्पा और अन्य के साथ अभियान चलाया गया था।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा