चंडीगढ़, सात अगस्त (भाषा) पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को सीमा पार से हथियारों की तस्करी के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से सात हथियार बरामद किए गए हैं।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में थे और भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से अवैध हथियार प्राप्त करते थे।
यादव ने कहा कि उनके पास से सात पिस्तौल बरामद की गई हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अमृतसर के छेहरता थाना में हथियार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे नेटवर्क और उसके संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’
भाषा सुमित अविनाश
अविनाश