जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुए ‘आईईडी’ हमले के सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुए ‘आईईडी’ हमले के सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 7, 2022 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

श्रीनगर, सात जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले हफ्ते हुए ‘आईईडी’ हमले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ शोपियां पुलिस ने हाल ही में हुए एक आतंकवादी हमले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आतंकवादियों ने एक वाहन पर आईईडी हमला किया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और कई अन्य घायल हुए थे।’’

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के पतितोहलान इलाके में सेना द्वारा किराए पर लिए गए एक वाहन में यह विस्फोट हुआ था, जिसमें नायक प्रवीण की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे।

भाषा निहारिका अविनाश

अविनाश