भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले चार बांग्लादेशियों को असम में पकड़ा गया: शर्मा

भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले चार बांग्लादेशियों को असम में पकड़ा गया: शर्मा

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 12:55 AM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 12:55 AM IST

गुवाहाटी, 29 मार्च (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार बांग्लादेशी नागरिकों को असम के श्रीभूमि जिले में पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान मोहम्मद शॉन, मोहम्मद एस एम पोलाश, अदस मोलिक और रुखशाना बेगम के रूप में हुई है और उन्हें उनके देश भेज दिया गया है।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अवैध घुसपैठ के खिलाफ एक मजबूत और निर्णायक कदम में श्रीभूमि पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ लिया और उन्हें सीमा पार भेज दिया।’’

भाषा देवेंद्र शोभना

शोभना