दिल्ली विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र पांच से आठ जनवरी तक

दिल्ली विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र पांच से आठ जनवरी तक

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 09:38 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 09:38 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र पांच से आठ जनवरी तक आयोजित किया जाएगा जिसके हंगामेदार होने की संभावना है। इस दौरान सरकार कई मामलों पर कैग रिपोर्ट पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भव्य रूप से पुनर्निर्मित बंगले का मामला भी शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि सत्र के दौरान बंगले के जीर्णोद्धार पर रिपोर्ट के अलावा, जिसे भाजपा ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘शीशमहल’’ कहा था, मोहल्ला क्लिनिक पर कैग की रिपोर्ट और महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली योजना पर रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश किए जाने की संभावना है।

पिछले सत्रों में परिवहन और अब रद्द की जा चुकी शराब नीति पर पर कैग की रिपोर्ट पेश की गई थीं, जिसके चलते विपक्षी आम आदमी पार्टी और सत्ताधारी भाजपा के बीच तीखी बहस हुई थी।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 5 से 8 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से होगी।

गुप्ता ने कहा कि सत्र के दौरान सदन के समक्ष कई महत्वपूर्ण दस्तावेज पेश किए जाने का प्रस्ताव है।

प्रेस वार्ता में जैन आचार्य लोकेश मुनि के साथ मौजूद गुप्ता ने यहां भारत मंडपम में 17 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाली नौ दिवसीय राम कथा के बारे में भी जानकारी साझा की।

आचार्य लोकेश ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आयोजन समिति के अध्यक्ष बनने के लिए सहमत हो गए हैं, जबकि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष मुख्य संरक्षक होंगे।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव