रिठाला में रसायन फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत

रिठाला में रसायन फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 10:39 AM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 10:39 AM IST

(फोटो सहित)

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) उत्तर पश्चिम दिल्ली के रिठाला में एक रसायन फैक्टरी में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि मंगलवार को रोहिणी सेक्टर-5 क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में आग लग गई और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को भेजा गया।

डीएफएस प्रमुख ने कहा कि घटना की सूचना रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक परिसर से शाम सात बजकर 25 मिनट के आसपास मिली थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक चार शवों को बरामद किया है और आग की चपेट में आए अन्य लोगों के लिए तलाश अभियान अब भी चल रहा है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा